Chhattisgarh | बेमेतरा को 140.96 करोड़ की सौगात, मुख्यमंत्री साय ने जिले में 47 विकास कार्यों का शुभारंभ

Spread the love

Chhattisgarh: Bemetara gets a gift of Rs 140.96 crore; Chief Minister Sai inaugurates 47 development works in the district.

रायपुर, 10 अक्टूबर 2025। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बेमेतरा जिले में कुल ₹140.96 करोड़ के 47 विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इसमें 27 कार्यों का भूमिपूजन और 20 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार चहुंमुखी और समावेशी विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर उन्होंने ग्राम अमोरा में शिवनाथ नदी पर बैराज निर्माण, सिंघोरा में 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र की स्थापना और ग्राम बसनी में मिडिल स्कूल की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा और नगरीय सुविधाओं के क्षेत्र में तेज़ी से कार्य किए जा रहे हैं, जिससे जनता को सीधा लाभ मिल रहा है।

मुख्यमंत्री ने किसानों और महिलाओं को सशक्त बनाने की सरकारी पहल का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि धान की खरीदी प्रति क्विंटल ₹3100 की दर से हो रही है, दो वर्षों का बकाया बोनस दिया गया है और 18 लाख आवासहीन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल रहा है। महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत प्रति माह ₹1000 की आर्थिक सहायता दी जा रही है।

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल, सांसद श्री विजय बघेल, विधायक श्री दीपेश साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने सभी से अपील की कि विकास कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाएं, ताकि बेमेतरा सहित पूरे प्रदेश का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *