छत्तीसगढ़ | उपचुनाव से पहले सियासी गलियारों में हड़कंप, JCCJ को मरवाही में बड़ा झटका, जोगी परिवार के करीबी पिता-पुत्र ने CONGRESS का दामन थामा…!
1 min read
पेंड्रा । मरवाही विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रदेश के सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। राजनीतिक दलों के नेता लगातार यहां अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इसी बीच प्रदेश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी जेसीसीजे को मरवाही में बड़ा झटका लगा है।
दरअसल, जोगी परिवार के करीबी माने जाने वाले अजीत सिंह पेंद्रो और उनके पुत्र ने जेसीसीजे का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। चुनाव के ऐलान से ऐन पहले ऐसे नेता का पार्टी छोड़ना जेसीसीजे के लिए भारी पड़ सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार जोगी परिवार के करीबी माने जाने वाले अजीत सिंह पेंद्रो और उनके पुत्र ने गुरुवार को कांग्रेस ज्वॉइन कर लिया है। मंत्री जयसिंह अग्रवाल और विधायक शैलेश पांडे ने दोनों पिता-पुत्र को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई है। बता दें कि कांग्रेस लगातार ये दावा करती आई है कि मरवाही में हमारी पकड़ मजबूत है और हम यहां उपचुनाव में भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे। हालांकि इस सीट पर पिछले कई दशकों से जोगी परिवार का कब्जा रहा है, लेकिन पूर्व सीएम अजीत जोगी के निधन के बाद से सियासी गणित बदलते हुए दिखाई दे रहे हैं।