April 11, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | शाह के बस्तर दौरे से पहले सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता, 20 लाख के इनामी चार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Spread the love

Chhattisgarh | Before the Bastar tour, Sukma police got a big success, four Naxalites carrying a reward of 20 lakhs surrendered

सुकमा, 4 अप्रैल 2025। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे से ठीक पहले सुकमा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। लंबे समय से वांछित चार सक्रिय नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पित नक्सलियों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल हैं, जिन पर कुल मिलाकर ₹20 लाख का इनाम घोषित था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वाले दो पुरुष नक्सलियों पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ₹8-8 लाख का इनाम घोषित था, जबकि एक पुरुष और एक महिला नक्सली पर ₹2-2 लाख का इनाम था।

नई पुनर्वास नीति के तहत सहायता

शासन की नई पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को पूर्व की ₹25,000 की राशि के बजाय अब ₹50,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। पुलिस का मानना है कि सरकार की पुनर्वास नीतियों, निरंतर जनजागरूकता और माओवाद विरोधी अभियानों के चलते माओवादियों का मनोबल टूट रहा है और वे समाज की मुख्यधारा में लौटने को प्रेरित हो रहे हैं।

पुलिस और सुरक्षा बलों की रणनीति रंग ला रही

गृह मंत्री अमित शाह के आगामी बस्तर दौरे से पहले यह आत्मसमर्पण पुलिस के लिए एक रणनीतिक सफलता मानी जा रही है। इससे न केवल क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों को कमजोर करने में मदद मिलेगी, बल्कि अन्य सक्रिय माओवादियों को भी आत्मसमर्पण के लिए प्रेरणा मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *