Chhattisgarh | रायपुर में चमका “ब्यूटी आइकॉन इंडिया अवॉर्ड सीजन-6”, देश-विदेश की हस्तियों को मिला सम्मान

Spread the love

Chhattisgarh | “Beauty Icon India Award Season-6” shined in Raipur, national and international celebrities were honoured

रायपुर। आर्ना फाउंडेशन द्वारा आयोजित “ब्यूटी आइकॉन इंडिया अवॉर्ड सीजन-6 (2025)” का भव्य आयोजन 14 सितंबर को रायपुर के हुकमस ललित महल में हुआ। यह अवॉर्ड शो सिर्फ़ ग्लैमर तक सीमित नहीं रहा, बल्कि महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ, नशामुक्त भारत, पर्यावरण संरक्षण जैसे सामाजिक अभियानों को भी मंच पर मजबूत आवाज दी गई।

खास आकर्षण

इस आयोजन की शान बढ़ाने पहुंचे बॉलीवुड की वरिष्ठ अभिनेत्री जयश्री अरोड़ा, ललित पटवा, आंचल जैन, नम्रता गुगलानी, डॉ. नीता नायक, डॉ. देवेंद्र नायक, डॉ. विपुल चौधरी, इंटरनेशनल सिंगर राजेश मिश्रा, एलेना टुटेजा समेत कई नामी हस्तियां मौजूद रहीं।

आयोजक रुना शर्मा ने कहा –

“ब्यूटी आइकॉन इंडिया सिर्फ़ ब्यूटी या फैशन तक सीमित नहीं है। हमारा उद्देश्य है कि युवा पीढ़ी समाज और पर्यावरण के प्रति भी जिम्मेदारी निभाए। यही वजह है कि हमने ‘गो ग्रीन’, ‘सेव एनिमल्स’, ‘डिज़ीज़ फ्री इंडिया’ और ‘सेव गर्ल चाइल्ड’ जैसे अभियानों को इससे जोड़ा है।”

विजेताओं की लिस्ट

मिस ब्यूटी आइकॉन इंडिया 2025 – मनीषा व्यास

1st रनर-अप – कुसुम वाल्डे

2nd रनर-अप – रिंकी बक्स्ला

स्टेट क्राउनिंग:

मिस एमपी – महक पचोरी

मिस छत्तीसगढ़ – नेहा गोटे

मिसेज कैटेगरी:

मिसेज सिल्वर विनर – सुहाना सैयद

मिसेज गोल्ड विनर – पूजा गुरदीप कौर

मिसेज छत्तीसगढ़ इंडिया – नीतू साहू

साथ ही नीतू बघेल (मिसेज ओडिशा), स्मिता राजे (मिसेज महाराष्ट्र), कुसुम भोगल (मिसेज विशाखापत्तनम) समेत कई प्रतिभाओं को ताज पहनाया गया।

मंच पर दिखा टैलेंट

डांस परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीता। कोरियोग्राफी जुली और सागर ने की, वहीं फैशन डायरेक्शन सुनीता प्रधान का रहा।

सहयोग और साझेदारी

पावर्ड बाय पार्टनर – VLCC स्कूल ऑफ ब्यूटी रायपुर

को-पावर्ड बाय – नवकार ज्वेलर्स

वेन्यू पार्टनर – हुकमस ललित महल

फैशन पार्टनर – न्यू जनरेशन

गिफ्टिंग पार्टनर – नेहल रेन स्टूडियो

क्राउन पार्टनर – AG क्राउन

साथ ही आशीर्वाद ब्लड बैंक, डोनेट थोडासा, काश फाउंडेशन जैसी सामाजिक संस्थाओं ने भी सहयोग किया।

आयोजन का संदेश

यह मंच उन सभी को प्रोत्साहित करता है जिन्होंने महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और पशु संरक्षण जैसे क्षेत्रों में योगदान दिया है। आयोजकों का कहना है कि ये अवॉर्ड सिर्फ़ सम्मान नहीं बल्कि नई पीढ़ी को प्रेरणा देने का माध्यम हैं।

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *