Chhattisgarh | बस्तर बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद मिलेगी – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

Spread the love

Chhattisgarh | Bastar flood victims will get all possible help – Chief Minister Vishnudev Sai

रायपुर, 28 अगस्त 2025। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बस्तर संभाग के बाढ़ प्रभावित जिलों बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा के लिए व्यापक राहत व पुनर्वास कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के कलेक्टरों और वरिष्ठ अधिकारियों से समीक्षा करते हुए कहा कि हर प्रभावित परिवार तक त्वरित मदद पहुँचे और यह महसूस हो कि संकट की घड़ी में प्रशासन उनके साथ खड़ा है।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनहानि और पशुहानि से प्रभावित परिवारों को राहत राशि तुरंत दी जाए, क्षतिग्रस्त घरों की मरम्मत के लिए तिरपाल, बाँस-बल्ली और अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण प्राथमिकता से हो।

उन्होंने कहा कि प्रभारी सचिव प्रभावित जिलों का दौरा कर राहत कार्यों का सतत निरीक्षण करें। साथ ही, सड़क संपर्क बहाल करने, क्षतिग्रस्त पुल-पुलियों की मरम्मत और बिजली आपूर्ति पुनः शुरू करने का कार्य युद्धस्तर पर किया जाए।

समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, राजस्व सचिव रीना बाबासाहेब कंगाले, लोक निर्माण विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह, बस्तर आयुक्त डोमन सिंह और आईजी पी. सुन्दरराज उपस्थित थे। अधिकारियों ने जानकारी दी कि अधिकांश क्षेत्रों में पानी उतरने लगा है और अब राहत एवं पुनर्वास कार्यों पर पूरा ध्यान केंद्रित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *