Chhattisgarh | Bastar fighter jawan died in a road accident in Bijapur, search for car driver continues
बीजापुर, 15 सितंबर 2025। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बस्तर फाइटर के रामकृष्ण ककेम की मौत हो गई। मृतक रामकृष्ण इलमिडी के कसारामपारा निवासी थे।
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह रामकृष्ण बाइक से आवापल्ली से बीजापुर जा रहे थे, तभी महादेवघाट के पास उनकी बाइक की तेज रफ्तार कार से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार का आगे का हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। रामकृष्ण की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने मामले में हादसे की रिपोर्ट दर्ज कर दी है और कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि महादेवघाट क्षेत्र अक्सर सड़क हादसों का गवाह बनता है क्योंकि यहां वाहन चालक तेज रफ्तार पर काबू नहीं रख पाते। ग्रामीण प्रशासन से स्पीड ब्रेकर और सुरक्षा उपाय लगाने की मांग कर रहे हैं।
परिजन और ग्रामीण रामकृष्ण ककेम को खुशमिजाज और मददगार स्वभाव वाला बताते हैं। उनके असमय चले जाने से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने कहा कि कार चालक की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और वाहन जब्त कर लिया गया है।
यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहन चलाने के खतरों की ओर ध्यान खींचता है।
