August 10, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | बस्तर संभाग बना डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं का अनुकरणीय मॉडल

Spread the love

Chhattisgarh | Bastar division becomes an exemplary model of digital health services

रायपुर, 10 अगस्त 2025. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की पहल से बस्तर संभाग डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में पूरे प्रदेश के लिए एक अनुकरणीय मॉडल बनकर उभरा है।

बस्तर के 6 जिला चिकित्सालय, 2 सिविल अस्पताल और 41 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अब नेक्स्ट जेन ई-हॉस्पिटल प्रणाली से जुड़े हैं, जहां ओपीडी पंजीकरण, परामर्श, जांच, दवा वितरण और मरीजों के स्वास्थ्य रिकॉर्ड एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।

आभा आईडी और स्कैन-एंड-शेयर सुविधा से मरीज लंबी कतारों से बचकर तेज़ और सुगम पंजीकरण करा रहे हैं। मई से जुलाई 2025 के बीच जिला चिकित्सालय बस्तर में 60,045 ओपीडी पंजीकरण हुए, जिनमें से 53% (32,379) आभा लिंक से हुए। वहीं जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा में 40% (13,729) पंजीकरण डिजिटल रूप से जुड़े।

मुख्यमंत्री साय ने कहा “डिजिटल पंजीकरण और हेल्थ रिकॉर्ड से मरीजों को समयबद्ध, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण इलाज मिल रहा है। यह मॉडल जल्द ही पूरे राज्य में लागू होगा, जिससे ‘स्वस्थ और सशक्त छत्तीसगढ़’ का संकल्प साकार होगा।”

स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने बताया कि यह पहल केवल डिजिटलीकरण नहीं, बल्कि दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा से जोड़ने का सशक्त माध्यम है।

विशेषज्ञ मानते हैं कि बस्तर में मिले सकारात्मक परिणाम साबित करते हैं, जब तकनीक, प्रशासनिक इच्छाशक्ति और जनभागीदारी मिलती है, तो विकास की रफ्तार कई गुना बढ़ जाती है, और यह पहल ‘स्वस्थ भारत’ के निर्माण में छत्तीसगढ़ की अहम भूमिका तय करेगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *