Chhattisgarh | Bargaining within the organization? Brihaspat Singh says money is being demanded in the name of position.
रायपुर, 8 नवंबर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में संगठनात्मक नियुक्तियों को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह ने पार्टी की सह प्रभारी जरिता लैतफलांग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरगुजा संभाग में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए पैसों की मांग की जा रही है।
पूर्व विधायक ने सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो बयान में दावा किया कि कई कांग्रेस नेताओं को फोन पर कहा जा रहा है “जरिता मैडम से बात हो गई है, पैसा भेज दीजिए।” सिंह ने कहा कि यह वसूली कांग्रेस संगठन की साख को गहरा नुकसान पहुंचा रही है और यदि यह सच है, तो यह “बहुत गंभीर मामला” है।
उन्होंने बताया कि उन्होंने इस पूरे मामले को प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व के संज्ञान में लाने का निर्णय लिया है ताकि दोषियों पर तुरंत कार्रवाई हो सके।
फिलहाल, कांग्रेस संगठन प्रदेश के सभी जिलों में नए अध्यक्षों की नियुक्ति की प्रक्रिया में है। ऐसे में इस वीडियो के सामने आने के बाद पार्टी के भीतर हड़कंप मच गया है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि नेतृत्व मामले की जांच कर सकता है और यदि आरोप सही पाए गए तो कड़ी कार्रवाई की संभावना है।
