Chhattisgarh | खैरागढ़ चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री का दिवालिया वाला बयान, कांग्रेस ने किया पलटवार
1 min readBankruptcy statement of Union Minister during Khairagarh election campaign, Congress retaliated
रायपुर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री प्रल्हाद पटेल ने खैरागढ़ चुनाव प्रचार के दौरान बयान दिया है कि किसानों को 2800 रुपये प्रति क्विंटल धान का मूल्य देकर भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ को दिवालिया बना रहे हैं।
पटेल के इस बयान पर राजनीति तेज हो गई है। कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा है कि भाजपा ये सोचती है कि किसानों को ज़्यादा पैसा देना प्रदेश को दिवालिया करना है। इसीलिए डॉ रमन सिंह की सरकार ने किसानों के साथ धोखाधड़ी की 300 रुपये धान बोनस नहीं दिया, दो साल का बोनस खा गए, किसानों का कर्जा माफ नहीं किया। खाद के दाम बढ़ा दिए।
भाजपा कितनी बड़ी किसान विरोधी है ये बात भाजपा नेता प्रल्हाद पटेल ने कह कर भाजपाई मानसिकता को उजागर कर दिया है।