Chhattisgarh | फर्जी खाता खोलकर विदेशी लेन-देन कराने वाला बैंक कर्मचारी चार साल बाद गिरफ्तार

Spread the love

Chhattisgarh: Bank employee arrested after four years for opening fake accounts and conducting foreign transactions

रायपुर। निजी दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल कर फर्जी खाता खुलवाकर अवैध लेन‑देन करने वाला चार साल से फरार आरोपी बैंक कर्मचारी मनीष कदम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना मौदहापारा पुलिस की संयुक्त टीम ने की।

मामले का खुलासा

प्रार्थी अजय कुमार यदु ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी ब्राह्मणपारा स्थित दुकान में साल के परिचित मनीष कदम ने उन्हें फर्जी खाता खोलने के लिए झांसा दिया। मनीष कदम ने प्रार्थी से उनके फर्म “मां सम्लेश्वरी ऑफसेट प्रिंटर्स” के नाम पर चालू खाता खोलने के लिए दस्तावेज पर हस्ताक्षर करवाए और पासपोर्ट साइज फोटो, निजी दस्तावेजों की कॉपी भी ली। इसके अलावा 10,000 रुपये नगद लिए और चालू खाता चेकबुक भी प्रदान की।

फर्जी खाता और विदेशी लेन‑देन

प्रार्थी कभी बैंक नहीं गया, लेकिन 13 दिसंबर 2019 को प्रवर्तन निदेशालय की जांच में पता चला कि मनीष कदम और तत्कालीन बैंक प्रबंधक ने मिलकर प्रार्थी के नाम पर खाता खोलकर विदेशों से अवैध लेन‑देन किया। प्रार्थी के शिकायत के बाद मामला थाना मौदहापारा में दर्ज किया गया।

गिरफ्तारी और आरोपी का विवरण

पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मनीष कदम की लोकेशन ट्रैक की और रायपुर से उसे गिरफ्तार किया। आरोपी मनीष कदम, पिता घनश्याम राव कदम, उम्र 45 वर्ष, निवासी अविनाश कैपिटल होम्स, फेस 02, ब्लॉक C, म.नं. 513, थाना विधानसभा रायपुर के निवासी हैं।

इस गिरफ्तारी से चार साल से फरार आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *