Chhattisgarh | पत्थर से हमला कर बजरंग दल नेता और एक युवक की हत्या, 6 आरोपी गिरफ्तार
1 min readChhattisgarh | Bajrang Dal leader and a youth killed by stone attack, 6 accused arrested
रायपुर। नए साल की पूर्व संध्या पर राजधानी रायपुर के चंगोराभांटा क्षेत्र में दो युवकों की पत्थर से हमला कर हत्या कर दी गई। मृतकों में बजरंग दल के एक नेता कृष्णा यादव और सचिन बड़ोले शामिल हैं। यह घटना 30-31 दिसंबर की रात को डीडी नगर थाना क्षेत्र के काला पुतला चौक स्थित मैदान में हुई।
बताया जा रहा है कि कृष्णा यादव और सचिन बड़ोले, जो पास ही बैठे थे, कुछ युवकों के साथ आपसी विवाद में उलझ गए। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने गालियां दीं और फिर पत्थरों से हमला कर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों में खाम सिंह साहू (47 वर्ष), दुर्गेश साहू (23 वर्ष), डालेंद्र साहू (18 वर्ष), एवन कुमार साहू (18 वर्ष) और दो नाबालिग आरोपी शामिल हैं।
पुलिस ने घटना में इस्तेमाल पत्थरों को भी जब्त कर लिया है और इस मामले में सख्त कार्रवाई की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की थी, जिसने आरोपियों की तलाश में छापेमारी की और उन्हें गिरफ्तार किया।
इस हत्या ने क्षेत्र में तनाव पैदा कर दिया है और पुलिस अब मामले की गहनता से जांच कर रही है।