Chhattisgarh | Baghel attacks BJP over change of BJYM state president, makes serious allegations against Adani
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष पद से रवि भगत को हटाए जाने के बाद सियासी घमासान तेज हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर आदिवासी नेतृत्व छीनने और अडानी के खिलाफ आवाज़ उठाने वालों को सज़ा देने का आरोप लगाया है।
भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा “रवि भगत को कीमत चुकानी पड़ी। उन्होंने ‘अडानी संचार विभाग’ के प्रवक्ता (वर्तमान मंत्री) से DMF और CSR में भ्रष्टाचार पर सवाल किए थे। न तो जवाब मिला, न जांच हुई, न कार्रवाई हुई। उल्टा पहले नोटिस दिया गया और अब उन्हें अध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया।”
बघेल ने आगे कहा “एक आदिवासी युवा नेता को यह संदेश दिया गया है कि अडानी की टीम के खिलाफ बोलोगे तो कीमत चुकानी पड़ेगी। आदिवासियों का जल-जंगल-जमीन छीनने के बाद अब भाजपा उनसे नेतृत्व भी छीन रही है।”
रवि भगत की जगह नए भाजयुमो अध्यक्ष की नियुक्ति के साथ ही यह मुद्दा राजनीतिक बहस का केंद्र बन गया है, और आने वाले दिनों में इस पर और तीखी बयानबाज़ी होने की संभावना है।
