Chhattisgarh Assembly | A barrage of questions lashed the Assembly today, with the government and the opposition facing off.
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज सदन में माहौल गर्म रहने के आसार हैं। ऊर्जा विभाग, महतारी वंदन योजना और खनिज संसाधनों से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। प्रश्नकाल के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक इन विषयों पर सरकार से सीधे सवाल पूछेंगे, जिससे तीखी बहस तय मानी जा रही है।
ऊर्जा विभाग पर विपक्ष का फोकस
ऊर्जा विभाग से जुड़े सवालों में बिजली आपूर्ति, ग्रामीण इलाकों में ट्रांसफॉर्मरों की समस्या, लाइन लॉस और नई परियोजनाओं को लेकर सरकार की रणनीति पर चर्चा होगी। विपक्ष बिजली दरों, कटौती और बुनियादी ढांचे को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है, जबकि सत्ता पक्ष अपनी योजनाओं और उपलब्धियों का जवाब देगा।
महतारी वंदन योजना पर भी सवाल-जवाब
महतारी वंदन योजना को लेकर भी सदन में बहस होने की संभावना है। योजना के तहत महिलाओं को मिल रही आर्थिक सहायता, पात्रता, भुगतान में देरी और लाभार्थियों की संख्या जैसे मुद्दों पर सवाल उठेंगे। कांग्रेस विधायक योजना के क्रियान्वयन में खामियों का मुद्दा उठाएंगे, जबकि भाजपा सरकार इसे महिला सशक्तीकरण की बड़ी पहल बताते हुए अपना पक्ष रखेगी।
खनिज संसाधनों पर सरकार से जवाब तलब
खनिज संसाधनों से जुड़े सवाल भी आज के एजेंडे में अहम रहेंगे। खनन पट्टों, रॉयल्टी, अवैध खनन और खनिज क्षेत्रों में स्थानीय लोगों को रोजगार जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। विपक्ष खनिज राजस्व और पारदर्शिता को लेकर सरकार से जवाब मांगेगा।
हंगामे के पूरे आसार
नवा रायपुर स्थित नए विधानसभा भवन में चल रहे इस पेपरलेस सत्र के दूसरे दिन का माहौल पहले दिन की तुलना में ज्यादा गर्म रहने की संभावना है। पहले दिन विजन-2047 और विपक्ष के बहिष्कार के कारण कार्यवाही अपेक्षाकृत शांत रही, लेकिन आज प्रश्नकाल में सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने नजर आएंगे। इसी वजह से शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन खासा अहम माना जा रहा है।
