Chhattisgarh | Arrest stayed! History-sheeter Rohit Tomar arrives at the police station.
रायपुर। लंबे समय से फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर सूदखोर रोहित तोमर सोमवार को पूछताछ के लिए पुरानी बस्ती थाना पहुंचा। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी पर रोक लगाए जाने के बाद रोहित तोमर ने पुलिस जांच में सहयोग करते हुए थाने में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
रोहित तोमर के खिलाफ राजधानी रायपुर के तेलीबांधा, पुरानी बस्ती समेत अलग-अलग थानों में 16 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें चाकूबाजी, मारपीट, हत्या का प्रयास, धमकी, धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।
इस मामले में पुलिस पहले ही रोहित के बड़े भाई रूबी उर्फ वीरेंद्र तोमर को 8 नवंबर 2025 को ग्वालियर से गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन रोहित तोमर की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी थी।
गिरफ्तारी की आशंका के बीच रोहित तोमर ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। शीर्ष अदालत ने उसकी गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए पुलिस जांच में सहयोग करने के निर्देश दिए थे। इसी आदेश के तहत रोहित तोमर आज पुरानी बस्ती थाना पहुंचा, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
