November 7, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली दो एक्सप्रेस ट्रेनों में एक-एक एक्सट्रा कोच की व्यवस्था, यात्रियों को थोड़ी राहत

1 min read
Spread the love

Arrangement of one extra coach each in two express trains running through Chhattisgarh, some relief to passengers

रायपुर। रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली दो एक्सप्रेस ट्रेनों में एक-एक एक्सट्रा कोच की व्यवस्था की है। हाल ही में रेलवे ने 50 से अधिक ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है, जिसकी वजह से दूसरी गाड़ियों में यात्रियों का दबाव बढ़ गया है। यही कारण है कि रेलवे को दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस और बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस में एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच उपलब्ध कराने का फैसला लिया है।

रेलवे के मनमाने निर्णय का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। एक साथ बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द करने की वजह से यात्रियों को वैकल्पिक रूप से दूसरे ट्रेनों में मजबूरी में सफर करना पड़ रहा है। इसके चलते कटनी रूट में चलने वाली दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस में यात्रियों का दबाव बढ़ गया है और यात्रियों को कन्फर्म बर्थ नहीं मिल रहा है। स्थिति यह है कि रिजर्वेशन कराने पर यात्रियों को ढाई से तीन सौ तक वेटिंग टिकट मिल रहा है।

SECR ने दो एक्सप्रेस ट्रेनों में एक्सट्रा कोच लगाने का लिया फैसला –

इधर, यात्रियों के दबाव बढ़ते देख कर रेल प्रशासन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) से होकर चलने वाली दो जोड़ी गाड़ियों में एक्सट्रा कोच लगाने का फैसला लिया है। इसमें गाड़ी संख्या 12851/12852 बिलासपुर-चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है।

गाड़ी संख्या 12851 बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस में10 जुलाई और गाड़ी संख्या 12852 चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस में 11 जुलाई को उपलब्ध रहेगी।

गाड़ी संख्या 12853/12854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है।

गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल एक्सप्रेस में 8 से 10 जुलाई तक और 12854 भोपाल-दुर्ग एक्सप्रेस में दिनांक 9 से 11 जुलाई तक एक्सट्रा कोच उपलब्ध रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *