Chhattisgarh | हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर पर फिर एक और केस! कारोबारी से जबरन वसूले 50 लाख, गहने और जमीन के कागज

Chhattisgarh | Another case against history-sheeter Rohit Tomar! 50 lakhs, jewellery and land papers extorted from businessman
रायपुर, 3 जुलाई। राजधानी रायपुर के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर एक बार फिर विवादों में घिर गया है। इस बार उस पर एक बड़े कारोबारी से अवैध तरीके से जबरन वसूली करने का आरोप लगा है। पीड़ित कारोबारी गजानंद सिंह ने पुरानी बस्ती थाना में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें बताया गया कि रोहित तोमर और उसके साथियों ने 15 लाख रुपए के कर्ज के बदले 50 लाख 51 हजार रुपए, कीमती गहने और जमीन के दस्तावेज जबरन छीन लिए।
इस गंभीर मामले में रोहित तोमर के साथ उसके भाई दिव्यांश तोमर और दो कलेक्शन एजेंट – आकाश मिश्रा और योगेश सिन्हा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इन सभी पर कर्जा अधिनियम, अवैध वसूली और धमकी देने जैसी धाराओं में केस दर्ज हुआ है।
6 एफआईआर और अब तक फरार आरोपी
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, रोहित तोमर और उसके साथियों पर अब तक दो अलग-अलग थानों में 6 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। बावजूद इसके आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।