Chhattisgarh | Anger erupts at school after nursery student found hanging from tree
रायपुर/सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक शर्मनाक और हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहाँ नर्सरी कक्षा के एक मासूम बच्चे को होमवर्क नहीं करने की सजा के रूप में घंटों तक पेड़ से लटकाकर रखा गया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अभिभावकों में भारी आक्रोश फैल गया है।
यह मामला नारायणपुर के हांसवानी विद्या मंदिर स्कूल का है। सोमवार को नर्सरी की टीचर काजल साहू ने होमवर्क चेक करते समय पाया कि बच्चे ने अपना काम पूरा नहीं किया था। इससे नाराज होकर उन्होंने बच्चे को क्लास से बाहर निकालकर स्कूल परिसर में एक पेड़ पर रस्सी से बांधकर लटका दिया। बच्चा काफी देर तक लटका रहा, रोता रहा और नीचे उतारने की गुहार लगाता रहा, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी।
इस दौरान एक ग्रामीण ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो सामने आते ही अभिभावक बड़ी संख्या में स्कूल पहुंच गए और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने टीचर और स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की।
विवाद बढ़ने के बाद भी स्कूल के संचालक सुभाष शिवहरे ने घटना को “मामूली” बताकर कहा कि बच्चा पढ़ाई में कमजोर था, इसलिए उसे “डराने” के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया। संचालक के इस बयान ने अभिभावकों का गुस्सा और भड़का दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग सक्रिय हो गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) डी.एस. लकड़ा मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की। उन्होंने कहा कि विस्तृत रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। वहीं बढ़ते विवाद के बीच संबंधित टीचर ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है।
बच्चे के परिजन संतोष कुमार साहू ने स्कूल प्रबंधन और टीचर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मासूम बच्चों के साथ इस तरह की अमानवीय सजा किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं की जा सकती।
