Chhattisgarh | माँ दंतेश्वरी के दरबार में पहुँचे अमित शाह, महाअष्टमी पर की देशवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना

Chhattisgarh | Amit Shah reached the court of Maa Danteshwari, wished happiness and prosperity for the countrymen on Maha Ashtami
दंतेवाड़ा, 5 अप्रैल 2025। चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज दंतेवाड़ा पहुंचे और माँ दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन-पूजन कर आध्यात्मिक शांति का अनुभव किया। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस दर्शन का ज़िक्र करते हुए लिखा कि “आज महा अष्टमी के पावन अवसर पर दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़) स्थित माँ दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन-पूजन कर आध्यात्मिक शांति का अनुभव कर रहा हूँ।”
अमित शाह ने माँ दंतेश्वरी से देशवासियों के सुख, समृद्धि और सुरक्षा की कामना की। नवरात्रि के अवसर पर दंतेवाड़ा का माँ दंतेश्वरी मंदिर हर वर्ष श्रद्धालुओं से गुलजार रहता है, लेकिन इस बार केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी ने आयोजन को और भी विशेष बना दिया।
बस्तर दौरे पर आए गृहमंत्री अमित शाह आज ‘बस्तर पंडुम’ समापन कार्यक्रम में भी शामिल हुए, जहाँ उन्होंने स्थानीय संस्कृति और वीर जवानों को सम्मान दिया।