Chhattisgarh | ‘मन की बात’ में अंबिकापुर का जिक्र, ‘गार्बेज कैफे’ से छत्तीसगढ़ को मिली राष्ट्रीय पहचान

Spread the love

Chhattisgarh | Ambikapur mentioned in ‘Mann Ki Baat’, Chhattisgarh got national recognition through ‘Garbage Cafe’

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 127वें संस्करण में छत्तीसगढ़ के नवाचारों और माओवाद उन्मूलन के प्रयासों की सराहना की। इस दौरान उन्होंने अंबिकापुर नगर निगम की अनोखी पहल ‘गार्बेज कैफे’ का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि यह प्लास्टिक मुक्त भारत के संकल्प की दिशा में प्रेरणादायी कदम है। इस उल्लेख पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसे पूरे प्रदेश के लिए गर्व का क्षण बताया।

मुख्यमंत्री साय ने रायपुर के शांति नगर में ‘मन की बात’ कार्यक्रम का श्रवण किया और कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ के कार्यों की प्रशंसा प्रदेशवासियों के लिए सम्मान की बात है। उन्होंने बताया कि अंबिकापुर का ‘गार्बेज कैफे’ स्वच्छता, पुनर्चक्रण और सामाजिक सेवा का अनोखा संगम है, जहाँ नागरिक प्लास्टिक कचरे के बदले भोजन प्राप्त करते हैं। यह पहल प्लास्टिक कचरा कम करने के साथ-साथ जरूरतमंदों के लिए भोजन का माध्यम भी बन गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने माओवादी क्षेत्रों में हो रही शांति की प्रक्रिया और भारतीय नस्ल के श्वानों की सुरक्षा में अहम भूमिका की भी सराहना की। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के एक माओवादी प्रभावित इलाके में देशी श्वान ने 8 किलो विस्फोटक का पता लगाकर जवानों की जान बचाई। यह भारतीय नस्लों की क्षमता और दक्षता का प्रमाण है।

साय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पर्यावरण संरक्षण पर भी जोर दिया और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से जुड़ने की अपील की। साथ ही, उन्होंने ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने पर इसे उत्सव की तरह मनाने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देशभक्ति और जनजागरण का प्रतीक है।

कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने पुंगनूर नस्ल की गायों को चारा खिलाया और उनकी विशेषताओं की जानकारी ली। इस अवसर पर विधायक पुरन्दर मिश्रा, उद्योग निगम अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, माटी कला बोर्ड अध्यक्ष शंभूनाथ चक्रवर्ती और अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *