Chhattisgarh | भारत की बेटियों का कमाल, महिला क्रिकेट टीम पहली बार विश्वकप फाइनल में …

Spread the love

Chhattisgarh | Amazing performance of India’s daughters, women’s cricket team reached the World Cup final for the first time…

रायपुर। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। विश्वकप के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार फाइनल में प्रवेश किया। इस शानदार उपलब्धि पर पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा, “जब हर गेंद पर उम्मीदें डगमगा रही थीं, तब हमारी बेटियों ने अपने साहस, संयम और जुनून से पूरे खेल का रुख ही बदल दिया।” उन्होंने कहा कि यह जीत केवल खेल नहीं, बल्कि ‘नए भारत की नारी शक्ति’ का प्रतीक है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि टीम इंडिया की यह उपलब्धि देश की हर बेटी के आत्मविश्वास और संघर्ष की मिसाल बनेगी। “इन खिलाड़ियों ने यह साबित किया है कि असली खिलाड़ी वही होता है जो कठिन परिस्थितियों में भी हार नहीं मानता और अपने जज़्बे से इतिहास लिख देता है,” उन्होंने जोड़ा।

मुख्यमंत्री ने टीम इंडिया को फाइनल मुकाबले के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस जीत ने हर भारतीय का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *