Chhattisgarh | 28 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के सभी पंजीयन कार्यालय रहेंगे बंद, 15,000 से ज्यादा लोग होंगे प्रभावित

Chhattisgarh | All registration offices in Chhattisgarh will remain closed on April 28, more than 15,000 people will be affected
रायपुर, 27 अप्रैल 2025। राजधानी रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में सोमवार (28 अप्रैल) को सभी पंजीयन कार्यालय बंद रहेंगे। इस दिन प्रदेशभर में पंजीयन कार्य बंद रहेगा, जिसके चलते करीब 15,000 से अधिक नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।
पंजीयन विभाग ने अपॉइंटमेंट बुक करने वाले सभी पक्षकारों को पहले ही मैसेज के माध्यम से जानकारी दे दी है और नागरिकों से सहयोग की अपील की है। अधिकारियों के मुताबिक, इस दिन रजिस्ट्री के साथ-साथ तत्काल नामांतरण की प्रक्रिया में सुधार के लिए अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके अलावा, पंजीयन कार्यालयों में नई गाइडलाइन तैयार करने और जमीन के नए गाइडलाइन रेट की समीक्षा का काम भी किया जाएगा।