Chhattisgarh | हम सबके मोबाइल सर्विलांस पर – पूर्व CM भूपेश बघेल

Chhattisgarh | All of us are under mobile surveillance – Former CM Bhupesh Baghel
रायपुर। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी जासूसी का गंभीर आरोप लगाया है। भूपेश बघेल ने कहा, “हम सबके मोबाइल सर्विलांस पर हैं। एलआईबी के लोग मेरी पत्रकारवार्ता के दौरान बगल में खड़े होकर मेरी बातें सुनते हैं।”
दीपक बैज ने भी अपने घर की रेकी और जासूसी का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा, “दंतेवाड़ा पुलिस पिछले दो रातों से मेरे रायपुर स्थित शासकीय आवास की रेकी कर रही थी। कॉलोनी के गार्ड को आने-जाने वाली गाड़ियों के नंबर नोट करने को कहा गया है, और मेरा मोबाइल सर्विलांस पर रखा गया है।”
झीरम घाटी घटना का जिक्र करते हुए दीपक बैज ने कहा, “सरकार झीरम जैसी घटना को अंजाम देने के लिए तो जासूसी नहीं करा रही है? सरकार को इस मुद्दे की गंभीरता से जांच करनी चाहिए।”