Chhattisgarh | शराब की लत ने जवानी में ली जान, पढ़ना लिखना भी काम नहीं आया, मोटरसाइकिल पर बैठे-बैठे मौत

गरियाबंद । छत्तीसगढ़ में शराब नहीं मिलने की वजह से एक युवक ने मोटरसाइकिल में ही दम तोड़ दिया। युवक को शराब की ऐसी लगती कि उसके परिवार वाले भी काफी परेशान हैं। बीवी बच्चों ने तक उससे दूरी बना ली और पत्नी बच्चों संग मायके चले गई।
जानकारी के मुताबिक मामला गरियाबंद जिले के इंदागांव का है। गांव के उपरपारा निवासी 35 वर्षीय प्रेमलाल ध्रुव की रविवार को आकस्मिक मौत हो गयी। डॉक्टरों ने शराब के अत्याधिक सेवन से मौत होना बताया। प्रेमलाल की अपनी बाइक पर बैठे हालत में मौत हुई है। मृतक के परिजनों से जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पंचनामा पश्चात पीएम के लिए मैनपुर भेजा।
प्रेमलाल की इस लत के कारण उसे अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों से अलग रहना पड़ रहा था। पत्नी उसकी नशे की आदत से परेशान थी और बीते कुछ समय से वह अपने बच्चों के साथ मायके चली गयी थी। प्रेमलाल का ससुराल इंदागांव में ही है। प्रेमलाल के नशे की लत ने माँ-बाप से उनका बेटा, एक पत्नी से उसका सुहाग ओर मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया छीन लिया। आखिरकार नशे ने दो परिवारों को आंसू बहाने पर मजबूर कर दिया।
ग्रामीणों के अनुसार मृतक प्रेमलाल नशे का आदि था। आए दिन नशा करना उसकी आदत में शुमार था। प्रेमलाल की यह आदत दो परिवारों को गहरे जख्म दे गई। प्रेमलाल गांव के एक प्रतिष्ठित एवं सम्पन्न परिवार का सदस्य था। पिता धनीराम लंबे समय तक गांव के सरपंच रहे।
7 भाइयों में एक सरकारी नौकरी में भी है। खुद प्रेमलाल भी थोड़ा बहुत पढ़ा लिखा था। मगर उसकी गलत आदत ने ना केवल उसके परिवार को आंसू बहाने पर मजबूर कर दिया बल्कि प्रेमलाल को असमय मौत की निद्रा में सुला दिया।