Chhattisgarh | एग्रीकल्चर के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Spread the love

Chhattisgarh | Agriculture student committed suicide by hanging himself

भिलाई, 24 जुलाई 2025। दुर्ग जिले के भिलाई में एक एग्रीकल्चर के छात्र इंद्रप्रीत सिंह सैनी (26 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह दुखद घटना सुपेला थाना क्षेत्र के कातुलबोर्ड स्थित साईं नगर की है, जहां इंद्रप्रीत 23 जुलाई को अपने कमरे में फंदे से लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

बताया जा रहा है कि इंद्रप्रीत भिलाई में रहकर एग्रीकल्चर कोर्स कर रहा था। उसके पिता जनरल सिंह सैनी जगदलपुर में लोक निर्माण विभाग (PWD) में SDO हैं और मां सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं। घटना के समय वह घर पर अकेला था और चुन्नी के सहारे आत्महत्या की। फिलहाल कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

घटना की खबर मिलते ही इंद्रप्रीत के माता-पिता और छोटा भाई जगदलपुर से भिलाई पहुंचे। बेटे की मौत की खबर सुनकर मां बेसुध हो गईं। परिजनों ने बताया कि इंद्रप्रीत दो भाइयों में बड़ा था और वह शांत स्वभाव का था। उसे किसी तरह की मानसिक या पारिवारिक परेशानी नहीं थी।

पुलिस कर रही आत्महत्या की वजह की तलाश

सुपेला पुलिस ने मामला दर्ज कर मोबाइल फोन और निजी दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए हर पहलू से जांच की जा रही है। शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के मर्चरी में रखा गया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *