Chhattisgarh | ED की छापेमारी के बाद बोले पूर्व सीएम भूपेश बघेल, “ईडी के हाथ कुछ नहीं लगा”

Chhattisgarh | After the ED raid, former CM Bhupesh Baghel said, “ED did not find anything”
रायपुर। शराब घोटाला केस में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास में सोमवार सुबह से चल रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी खत्म हो गई है। ईडी की टीम के लौटने के बाद पूर्व सीएम बघेल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और कहा, “ईडी के हाथ कुछ नहीं लगा है।”
भूपेश बघेल ने बताया, “सुबह 7 बजे ईडी की टीम आई थी, उस वक्त मैं चाय पी रहा था। जांच के दौरान उन्होंने 33-35 लाख रुपये जब्त किए हैं। सोना-चांदी आदि नहीं ले गए, जितना घोषित था उतना ही मिला।”
#WATCH | Durg: Following the ED raids at his residence, former Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel addresses his supporters.
“…In this time of crisis, you stood firm. I thank you with folded hands,” he says. pic.twitter.com/jFvpcbO0SD
— ANI (@ANI) March 10, 2025
जांच के दौरान मिले दस्तावेज –
पूर्व सीएम ने कहा कि मंतूराम पवार प्रकरण की ऑडियो रिकॉर्डिंग, अभिषेक सिंह की कंपनी से जुड़े दस्तावेज और बालको के खिलाफ मामले के कागजात मौजूद थे। उन्होंने यह भी कहा, “राशि तो इतनी थी कि उसे मैं खुद ही गिन सकता था, लेकिन ईडी ने मीडिया में हाईप बनाने के लिए नोट गिनने की मशीन मंगाई।”
ईडी की कार्रवाई पर निशाना –
भूपेश बघेल ने कहा, “पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने विधानसभा में डिप्टी सीएम अरुण साव के खिलाफ मामला उठाया था, तो उनके यहां भी कार्रवाई हुई। मैंने डिप्टी सीएम विजय शर्मा के खिलाफ मामला उठाया, तो मेरे यहां जांच टीम पहुंच गई।”
सड़कों से लेकर सदन तक लड़ाई की तैयारी –
पूर्व सीएम ने कार्यकर्ताओं और विधायकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सतर्क और एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा, “ईडी किसी के भी घर पहुंच सकती है।”
इस मौके पर आधा दर्जन विधायक और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।