Chhattisgarh | केंद्र सरकार की अतिरिक्त सचिव ने कांकेर में मावा मोदोल और विशेष विद्यालय का किया निरीक्षण

Spread the love

Chhattisgarh | Additional Secretary of the Central Government inspected Mawa Modol and Special School in Kanker.

कांकेर। भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव सुश्री कैरेलिन खोंगवार देशमुख आज कांकेर जिले का दौरा किया और मावा मोदोल कोचिंग संस्थान तथा सेंट्रल लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों से बातचीत की और राज्य सरकार की इस पहल की सराहना की।

अतिरिक्त सचिव ने मावा मोदोल कोचिंग संस्थान में जाकर विद्यार्थियों से उनके अध्ययन और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह पहल सुदूर आदिवासी अंचल के युवाओं को यूपीएससी, राज्य पीएससी, एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के अवसर प्रदान करती है। देशमुख ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इसके अलावा, सुश्री देशमुख ग्राम कोदाभाट स्थित शासकीय श्रवण एवं दृष्टि बाधितार्थ विशेष विद्यालय भी गईं। यहाँ उन्होंने मूक-बधिर और दृष्टिबाधित विद्यार्थियों से बातचीत की और उनके द्वारा तैयार पेंटिंग्स भेंट में प्राप्त की। विद्यालय में 45 छात्र अध्ययनरत हैं, जिसमें 33 श्रवण बाधित और 12 दृष्टिबाधित बच्चे शामिल हैं। अतिरिक्त सचिव ने विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों और निःशुल्क आवासीय एवं भोजन सुविधाओं की प्रशंसा की और बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण देने का महत्व बताया।

इस दौरे के दौरान अतिरिक्त सचिव ने छात्रों और विद्यालय की व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया और प्रशासन की इन पहलों की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *