Chhattisgarh | पार्टी विरोधी गतिविधियों पर कार्रवाई, कांग्रेस ने दीपक टंडन को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला

Chhattisgarh | Action on anti-party activities, Congress expelled Deepak Tandon from the party for 6 years
रायपुर, 4 अप्रैल 2025। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान पार्टी लाइन के खिलाफ काम करना बिलाईगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक टंडन को भारी पड़ गया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने के कारण छह वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
प्रदेश कांग्रेस द्वारा जारी आदेश के अनुसार, दीपक टंडन पर पार्टी के निर्देशों की अनदेखी करते हुए पंचायत चुनाव में संगठन के अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध काम करने का आरोप है। इस वजह से उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई।
पार्टी ने यह भी स्पष्ट किया है कि संगठनात्मक अनुशासन तोड़ने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार, अन्य जिलों में भी ऐसे मामलों की जांच चल रही है और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।