Chhattisgarh | NH-30 पर हादसा! तेज रफ्तार बस ने ट्रक को मारी टक्कर, मचा हड़कंप

Spread the love

Chhattisgarh | Accident on NH-30! A speeding bus collides with a truck, causing panic.

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नेशनल हाईवे-30 पर एक तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 12 यात्री घायल हो गए, जिनमें CRPF के दो जवान भी शामिल हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

तेज रफ्तार बस ने मचाई अफरा-तफरी

घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई। जानकारी के मुताबिक, ट्रक हाईवे पर किनारे खड़ा था तभी तेज रफ्तार बस ने पीछे से उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

पुलिस और स्थानीय लोगों ने पहुंचाई मदद

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बस से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *