April 27, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | रायपुर में चिकन सेंटर पर पैसे के विवाद में युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

Chhattisgarh | A youth was killed in a dispute over money at a chicken centre in Raipur, the accused was arrested

रायपुर, 27 अप्रैल 2025। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाली हत्या की घटना सामने आई है। चिकन सेंटर में पैसे को लेकर हुए विवाद ने एक युवक की जान ले ली। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, चिकन सेंटर में कार्यरत नरेश कुमार धीवर (रायपुर निवासी) 20 अप्रैल को रोजाना की तरह काम कर रहा था। दोपहर लगभग 1:45 बजे खम्हारडीह निवासी सुनील चौहान चिकन खरीदने दुकान पर पहुंचा। विवाद तब शुरू हुआ जब पैसे देने के बावजूद भतीजे विशाल धीवर ने सुनील से पैसे मांगे। इसे लेकर दोनों के बीच बहस बढ़ी। जब सुनील को सीसीटीवी फुटेज दिखाने की बात की गई, तो वह और गुस्से में आ गया। उसने दुकान में चार्जिंग पर रखा मोबाइल फोन उठाकर नरेश को थप्पड़ जड़ दिया और हाथ मुक्कों से हमला किया।

गुस्से में आकर सुनील ने नरेश को दुकान की सीढ़ियों से धक्का दे दिया, जिससे नरेश गंभीर रूप से घायल हो गया। सिर के बल गिरने के कारण वह मौके पर ही बेहोश हो गया। उसे तुरंत मां शारदा नर्सिंग होम ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे मेकाहारा और फिर डीकेएस अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान नरेश की मौत हो गई।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें आरोपी सुनील चौहान को नरेश को जमीन पर पटकते हुए देखा जा सकता है। वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने तत्परता से आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया है। तेलीबांधा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *