August 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | जन्माष्टमी उत्सव में उमड़ा आस्था का सैलाब, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तोड़ी दही-हांडी

Spread the love

Chhattisgarh | A wave of faith surged during Janmashtami festival, Chief Minister Vishnudev Sai broke the curd-handi

रायपुर, 17 अगस्त 2025। राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव और दही-हांडी प्रतियोगिता धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय स्वयं शामिल हुए और प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ दीं।

मुख्यमंत्री साय ने भगवान श्रीकृष्ण से प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से दही-हांडी फोड़कर परंपरा निभाई और राधा-कृष्ण के रूप में सजे बच्चों को मिठाई खिलाकर स्नेह जताया।

मुख्यमंत्री ने कहा – “हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि छत्तीसगढ़ जैसे पावन प्रदेश के निवासी हैं, जो भगवान श्रीराम का ननिहाल और माता कौशल्या का मायका है। हमें सनातन संस्कृति को सशक्त बनाने निरंतर प्रयास करना होगा।”

उन्होंने बताया कि सरकार प्रदेश की धार्मिक-सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण और विकास के लिए संकल्पबद्ध है। भोरमदेव मंदिर सहित प्रमुख तीर्थस्थलों के समग्र विकास पर काम चल रहा है। साथ ही श्री रामलला दर्शन योजना और मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा दर्शन योजना से श्रद्धालुओं को पावन स्थलों के दर्शन की सुविधा दी जा रही है।

भव्य आयोजन के सफल संचालन के लिए मुख्यमंत्री ने आयोजक बसंत अग्रवाल और उनकी टीम को बधाई दी। कार्यक्रम में विधायक किरण देव और पवन साय ने भी श्रद्धालुओं को संबोधित किया। इस मौके पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा, नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, महापौर मीनल चौबे, राजीव लोचन महाराज, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *