Chhattisgarh | कांकेर में उभर रहा नया पर्यटन स्थल ‘धारपारूम’, प्राकृतिक सौंदर्य से खींच रहा सैलानियों का ध्यान

Spread the love

Chhattisgarh | A new tourist destination ‘Dharparum’ is emerging in Kanker, attracting tourists with its natural beauty

रायपुर, 28 अगस्त 2025। प्राकृतिक छटा और नैसर्गिक खूबसूरती से परिपूर्ण कांकेर जिले का धारपारूम अब एक नए पर्यटन केन्द्र के रूप में तेजी से उभर रहा है। पहाड़ों, घाटियों, झरनों और गुफाओं से सजे इस क्षेत्र में हर दिन बड़ी संख्या में पर्यटक पहुँच रहे हैं।

जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत पीढ़ापाल के पास स्थित धारपारूम में घाटीनुमा संरचना, प्राकृतिक झरना, गुफा और शैलचित्र पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केन्द्र बने हुए हैं। वर्तमान में इसका संचालन और प्रबंधन स्थानीय ग्रामीणों की सहभागिता से किया जा रहा है, जिससे यहाँ सामुदायिक पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है।

कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेश मंडावी ने क्षेत्र का दौरा कर इसे एक नवीन पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में पहल की है। अधिकारियों ने ग्रामीणों से ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व की जानकारी भी प्राप्त की।

हाल ही में कुछ मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा धारपारूम के दृश्य सोशल मीडिया पर साझा किए जाने के बाद यहाँ सैलानियों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। पर्यटकों का मानना है कि धारपारूम को केशकाल के टाटामारी से भी बड़ा हिल प्लेस बनाया जा सकता है।

प्राकृतिक वैभव और अनूठी भौगोलिक संरचना के कारण धारपारूम, कांकेर जिले का उभरता हुआ पर्यटन स्थल बन रहा है। प्रशासनिक सहयोग और ग्रामीणों की भागीदारी से यह निकट भविष्य में जिले के प्रमुख पर्यटन आकर्षणों में शामिल हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *