Chhattisgarh | सुरक्षाबलों की सतर्कता से टला बड़ा धमाका

Spread the love

Chhattisgarh | A major explosion was averted due to the vigilance of security forces.

सुकमा। जिले में नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है। थाना फूलबगड़ी क्षेत्र के फूलबगड़ी–बड़ेशेट्टी मार्ग पर सर्चिंग के दौरान सड़क किनारे लगाए गए करीब 40 किलोग्राम वजनी IED बम को बरामद कर मौके पर ही सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने इस विस्फोटक को सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के इरादे से लगाया था। सर्चिंग के दौरान संदिग्ध वस्तु दिखने पर **बम डिस्पोज़ल टीम** को सूचना दी गई। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए IED को नियंत्रित तरीके से नष्ट कर दिया। राहत की बात यह रही कि इस दौरान किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति की क्षति नहीं हुई।

इस अभियान में जिला पुलिस बल और 159वीं बटालियन सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने अहम भूमिका निभाई। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है, ताकि क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों और अन्य विस्फोटक सामग्रियों का पता लगाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *