Chhattisgarh | 155 किलो नकली पनीर की बड़ी खेप जब्त

Chhattisgarh | A huge consignment of 155 kg fake cheese seized
अंबिकापुर, 8 अगस्त। रक्षाबंधन जैसे बड़े त्योहार से पहले अंबिकापुर शहर में नकली खाद्य सामग्री की आपूर्ति रोकने प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने तुलसी चौक स्थित राधे कृष्णा ट्रेडिंग कंपनी में दबिश देकर 155 किलो नकली पनीर जब्त किया है।
मुखबिर की सूचना पर हुई इस कार्रवाई में पनीर की गुणवत्ता संदिग्ध पाए जाने पर उसका सैंपल लेकर रायपुर की प्रयोगशाला भेजा गया है। विभागीय अधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल बरामद पनीर को डीप फ्रीजर में सुरक्षित रखकर सील कर दिया गया है। त्योहार से पहले इस तरह की आपूर्ति को रोकने के लिए अन्य जिलों में भी सतर्कता बरती जा रही है। अधिकारियों को शक है कि त्योहार के नाम पर नकली पनीर की खेप बड़े पैमाने पर बाजार में खपाई जा रही थी।