March 12, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | जमीन कब्जे के लिए तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहे किसान ने बेटे संग खाया जहर

Spread the love

Chhattisgarh | A farmer who was making rounds of the tehsil office for land possession consumed poison along with his son

बलौदाबाजार। जिले के तहसील कार्यालय में मंगलवार को एक किसान और उसके बेटे ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। किसान लंबे समय से अपनी जमीन के कब्जे को लेकर अधिकारियों के पास चक्कर लगा रहा था, लेकिन कोई ठोस समाधान न मिलने के कारण उसने यह कदम उठाया।

किसान हीरा लाल साहू की हालत नाजुक

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित किसान हीरा लाल साहू सुहेला थाना क्षेत्र के ग्राम बूढ़गहन का निवासी है। वह तहसील कार्यालय में अपनी जमीन को लेकर पेशी पर पहुंचा था, जहां उसने कीटनाशक खा लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुहेला में भर्ती कराया गया। फिलहाल उसका इलाज जारी है।

तहसीलदार पर धमकी देने का आरोप

किसान ने आरोप लगाया कि तहसीलदार द्वारा उसे बार-बार पेशी पर बुलाया जा रहा था। आज भी उसे बुलाकर कथित रूप से धमकी दी गई कि नेतागिरी करोगे तो पुलिस थाने में बंद करवा देंगे। इससे आहत होकर किसान ने मौके पर ही जहर खा लिया। इस दौरान उसका बेटा भी भावुक होकर कीटनाशक पी गया। फिलहाल बेटे की हालत स्थिर बताई जा रही है।

प्रशासनिक उदासीनता से किसान परेशान

किसान का कहना है कि वह लंबे समय से अपनी जमीन के कब्जे के लिए अधिकारियों से गुहार लगा रहा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। तहसील कार्यालय में बार-बार पेशी से परेशान होकर उसने आत्मघाती कदम उठाया।

राजस्व मामलों में देरी से किसान परेशान

राजस्व विभाग में वर्षों से लंबित मामलों के चलते किसानों को बार-बार तहसील कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं। कलेक्टर द्वारा सभी राजस्व मंडलों को शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए जाने के बावजूद निचले स्तर पर कर्मचारियों की उदासीनता के कारण किसान आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर हो रहे हैं। प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *