Chhattisgarh | कच्चा दीवार ढहने से आंगन में सो रहा परिवार तबाह

Spread the love

Chhattisgarh | A family sleeping in the courtyard was destroyed when a kutcha wall collapsed

बस्तर, 5 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ के नानगुर थाना क्षेत्र के अलनार गांव में बीती रात बड़ा हादसा हो गया। कच्चा दीवार ढहने से आंगन में सो रहे 14 वर्षीय छात्र लोकेश नाग की मौत हो गई, जबकि उसकी दादी गंभीर रूप से घायल हो गईं।

परिवार का आरोप है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कई बार आवेदन देने के बावजूद उन्हें पक्का मकान नहीं मिला, जिसकी वजह से यह दर्दनाक घटना हुई।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, घटना देर रात करीब 2.30 बजे की है। मृतक लोकेश नाग कक्षा 8वीं का छात्र था और पढ़ाई में अच्छा माना जाता था। अचानक मकान का दीवार भरभराकर गिरा और वह मलबे में दब गया। परिजन बाहर निकालते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

दादी घायल, इलाज जारी

हादसे में मृतक की दादी चंपा नाग भी घायल हो गईं। उन्हें गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज अस्पताल में जारी है।

पोस्टमार्टम में देरी से आक्रोश

परिजनों का आरोप है कि पोस्टमार्टम समय पर न होने से दाह संस्कार में देर हुई। शव अस्पताल ले जाने के बाद घंटों डॉक्टर का इंतजार करना पड़ा।

ग्रामीणों का आरोप – आवास योजना से वंचित

ग्रामीणों का कहना है कि कई गरीब परिवार अब भी जर्जर कच्चे मकानों में रह रहे हैं। बारिश के दिनों में हादसे का खतरा और बढ़ जाता है। उनका आरोप है कि आवास योजना में पात्र होने के बावजूद कई लोगों को घर नहीं मिला।

प्रशासन पर सवाल

यह घटना प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल मुआवजा और पक्के मकान की मांग की है। अब देखना होगा कि हादसे के बाद सरकार और प्रशासन क्या कदम उठाते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *