Chhattisgarh | काम की तलाश में गया था केरल, CG मजदूर की भीड़ हिंसा में गई जान

Spread the love

Chhattisgarh | A CG labourer who had gone to Kerala in search of work lost his life in mob violence.

सक्ती/केरल। छत्तीसगढ़ के एक प्रवासी मजदूर को केरल में बांग्लादेशी समझकर इतनी बेरहमी से पीटा गया कि उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान सक्ती जिले के करही गांव निवासी रामनारायण बघेल (31) के रूप में हुई है, जो मजदूरी की तलाश में करीब एक हफ्ते पहले केरल गया था।

जानकारी के मुताबिक, केरल के पलक्कड़ जिले के वालैयार थाना क्षेत्र में 17 दिसंबर को यह दर्दनाक घटना हुई। स्थानीय लोगों ने रामनारायण को घेर लिया और उसे बांग्लादेशी बताकर हाथ-मुक्कों से बेरहमी से पीटा। इस पिटाई का वीडियो भी सामने आया है, जिसने पूरे मामले को और गंभीर बना दिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर 3 से 4 बजे के बीच हुई इस मारपीट में रामनारायण की हालत बिगड़ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर केरल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

पुलिस के मुताबिक, मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के कई निशान थे। मारपीट के दौरान उसकी छाती से खून निकल रहा था और शरीर में कई घाव बन गए थे। दर्द और अत्यधिक चोटों के कारण उसकी मौत होने की बात कही जा रही है। इस मामले में वालैयार थाने में अपराध क्रमांक 975/2025, धारा 103(1) BNS के तहत केस दर्ज किया गया है।

केरल पुलिस ने आधार कार्ड के जरिए मृतक की पहचान कर सक्ती पुलिस को सूचना दी। इधर, परिजनों ने अब तक मुआवजे की घोषणा न होने पर नाराजगी जताई है। परिवार ने सरकार से तत्काल मुआवजा, दोषियों को कड़ी सजा और शव को पैतृक गांव तक पहुंचाने की मांग की है।

मृतक के कुछ परिजन केरल के लिए रवाना हो गए हैं ताकि कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को वापस लाया जा सके। वहीं पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *