Chhattisgarh | कन्या आश्रम में 9वीं की छात्रा ने लगाई फांसी

Chhattisgarh | 9th class student hanged herself in Kanya Ashram
बीजापुर। जिले के ग्राम नैमेड स्थित कन्या आवासीय विद्यालय में 9वीं कक्षा की छात्रा पिंकी कुरसम की फांसी के फंदे पर लटकी हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई। छात्रा की मौत से गुस्साए परिजनों ने जिला अस्पताल के सामने जमकर नारेबाजी की और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि शव देखने तक की इजाजत नहीं दी गई और सच को छिपाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, रात के समय सभी छात्राएं मेस में खाना लेने पहुंची थीं। इस दौरान पिंकी कुरसम दिखाई नहीं दी। सहेलियों ने उसे ढूंढना शुरू किया और कपड़े सुखाने वाले कमरे में उसकी लाश फंदे पर लटकी हुई पाई। तुरंत प्रबंधन को सूचना दी गई और छात्रा को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल में विरोध प्रदर्शन
मृतका के परिजनों ने जिला अस्पताल के सामने जमकर विरोध किया। उनका कहना है कि प्रशासन उन्हें शव दिखाने से रोक रहा है। परिजनों ने सवाल उठाए कि क्या यह आत्महत्या है या किसी अनहोनी का नतीजा। उन्होंने घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
नैमेड थाना प्रभारी हरिनाथ रावत ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मृतका की सहेलियों और विद्यालय स्टाफ से पूछताछ की जा रही है। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।
एसडीएम स्तर पर जांच
जिला शिक्षा अधिकारी लखन लाल धनेलिया ने बताया कि आत्महत्या का कारण जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। इस पूरे मामले की एसडीएम स्तर पर जांच होगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय की नई अधीक्षिका ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया था, इसलिए पुरानी अधीक्षिका ही जिम्मेदारी संभाल रही थी।