January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | भाजपा के 9 सांसद लापता, कांग्रेस ने जारी किया पोस्टर, जानिए क्या है माजरा

1 min read
Spread the love

9 BJP MPs missing, Congress released poster, know what is the matter

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भाजपा सांसदों की लिस्ट जारी कर उन्हें लापता बताया है। सभी सांसदों का पोस्ट जारी करते हुए कांग्रेस ने कहा है कि ट्रेनें बंद होने से प्रदेश में आमलोग परेशान हैं और सांसद कुछ सुध ही नहीं ले रहे हैं।

आपको बता दें कि पिछले दिनों कांग्रेस ने 50 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द किया था, हालांकि उनमे से 5 ट्रेनों को बहाल भी किया गया है। त्यौहारी सीजन में भी ट्रेनें बंद होने से आमलोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। कांग्रेस लगातार आवाज उठा रही है। अब ये किया गया कि कांग्रेस ने भाजपा के सांसदों को लापता घोषित कर दिया।

वही, जिन सांसदों का लापता बताते हुए पोस्टर जारी किया गया है। उनमें बिलासपुर सांसद अरूण साव, महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू, रायगढ़ सांसद गोमती साय, कांकेर सांसद मोहन मंडावी, सरगुजा सांसद रेणुका सिंह, राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय, जांजगीर सांसद गुहाराम अजगले, दुर्ग सांसद विजय बघेल और रायपुर सांसद सुनील सोनी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *