Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में 9 नए नर्सिंग कॉलेजों के निर्माण को मिली 78 करोड़ की मंजूरी

Spread the love

Chhattisgarh | 78 crore rupees approved for the construction of 9 new nursing colleges in Chhattisgarh.

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की एक और महत्वपूर्ण घोषणा को मूर्त रूप देते हुए 9 नए नर्सिंग कॉलेजों के भवन निर्माण के लिए 78 करोड़ 15 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। इस स्वीकृति के लिए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी का आभार व्यक्त किया।

प्रत्येक नर्सिंग महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए 8 करोड़ 68 लाख रुपए की राशि निर्धारित की गई है। नए नर्सिंग कॉलेज दंतेवाड़ा, बैकुंठपुर, बीजापुर, बलरामपुर, जशपुर, रायगढ़, धमतरी, जांजगीर-चांपा और नवा रायपुर (अटल नगर) में स्थापित किए जाएंगे।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस पहल से प्रदेश के दूरस्थ और जनजातीय अंचलों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण नर्सिंग शिक्षा मिलेगी, जिससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे और स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रशिक्षित मानव संसाधन की उपलब्धता सुदृढ़ होगी।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर कहा, “हमारा उद्देश्य है कि प्रदेश के हर युवा को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य शिक्षा मिले और हर जिले में आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कुशल मानव संसाधन तैयार हो। 9 नए नर्सिंग कॉलेजों के भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदेश के स्वास्थ्य शिक्षा क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ेगी। यह पहल न केवल स्वास्थ्य व्यवस्था को सशक्त बनाएगी, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार और आत्मनिर्भरता के अवसर भी बढ़ाएगी।”

वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने भी इस निर्णय को युवाओं के लिए अवसर सृजन और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को मजबूत बनाने वाला बताया।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *