January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | पहली बार 745 नग हीरा जब्त, 2 आरोपी हुए गिरफ्तार, लाखों में कीमत

1 min read
Spread the love

745 diamonds seized for the first time, 2 accused arrested, worth in lakhs

गरियाबंद। जिले में अवैध कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. जिससे जिले में लगातार अभियान चलाकर हीरा तस्करों, अवैध शराब बिक्री, गांजा विक्रेता समेत जुआ/सट्टेबाजो पर नकेल कसी जा रही है. इसी कड़ी में गरियाबंद जिले में पहली बार 745 नग हीरा जब्त किया गया है. जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है. साथ ही पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

शोभा थाना प्रभारी को मुखबीर से सूचना मिली कि हीरा खदान पायलिखण्ड से दो व्यक्ति हीरा बेचने की नियत से दो लोग स्कूटी में ग्राहक की तलाश में शोभा के रास्ते ओडिशा जा रहे थे. जिसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई. इसके वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम गठित करने के साथ ही नाकेबंदी करने का निर्देश दिया.

पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

निर्देश के बाद थाना प्रभारी ने कुशियार बरछा कचना धुरवा के पास नाकेबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की जांच की. टीम ने मुखबीर के बताए गए हुलिये और वाहनों की सघनता से चेकिंग की. इस दौरान एक स्कूटी में सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर हड़बड़ा गए और भागने लगे. जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा. पकड़े गए दोनों व्यक्ति का नाम पूछने पर दोनें ने अपना नाम खोकन ढली, पिता नितई ढली और विप्लव ढली पिता खकन ढली, जिला नवरंगपुर (ओडिशा) बताया.

इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 745 नग हीरा बरामद किया. इसके साथ ही स्कूटी और मोबाइल जब्त किया गया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *