Chhattisgarh: 6 children recovered from train; smuggler arrested in Raipur
रायपुर। छत्तीसगढ़ में जमीन की गाइडलाइन दरों में बदलाव को लेकर माहौल गरमा गया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वित्त मंत्री ओपी चौधरी की “कहानी वाली जंग” ने पूरे राजनीतिक गलियारे का तापमान बढ़ा दिया है।
बघेल ने एक्स पर एक व्यंग्यात्मक कहानी लिखते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि “सरकार करोड़ों लूटकर कुछ हजार लौटाती है और एहसान जताती है।” उन्होंने एक परिवार और डकैती का रूपक इस्तेमाल करते हुए दावा किया कि सरकार जनता के संसाधनों को लूट रही है। उनका पोस्ट वायरल हुआ और राजनीति में हलचल मचा दी।
उधर, बघेल के हमले पर ओपी चौधरी ने भी कहानी से ही पलटवार किया। उन्होंने लिखा कि “गांव का पुराना मुखिया वर्षों तक सत्ता में रहा लेकिन सड़क-अस्पताल कुछ नहीं सुधरे, खजाना खाली हो गया। गांव ने मुखिया बदला तो खजाने में पत्थर ही मिले।” चौधरी ने तंज किया कि “खजाना खाली करने वाले ही अब सबसे ज्यादा शोर मचा रहे हैं।”
दोनों की ‘कहानियों’ में छिपा राजनीतिक संदेश साफ दिख रहा है –
• बघेल सरकार को “डकैतों का गिरोह” बताकर लूट का आरोप लगा रहे हैं।
• चौधरी का कहना है कि पिछली सरकार ने खजाना खाली किया, नई सरकार उसे सुधार रही है।
गाइडलाइन दरों के मुद्दे पर शुरू हुआ विवाद अब कहानी बनकर राजनीतिक जंग में बदल चुका है। सोशल मीडिया से लेकर विधानसभा तक इस मुद्दे पर तल्खी बढ़ गई है और आने वाले दिनों में टकराव और भी तीखा हो सकता है।
