Chhattisgarh | डकैती के 6 आरोपी गिरफ्तार, महिला और एक नाबालिग भी शामिल, पुलिस को सफलता
1 min read
बलौदाबाजार। जिला मुख्यालय के समीप भाठागांव में डाका डालने वाले आरोपियों की गिरफ़्तारी हो गई है। 6 आरोपियों की गिरफ्तारी चंद्रपुर से हुई। आरोपियों में एक महिला और एक नाबालिग भी शामिल है।
बता दे कि ये आरोपी जांजगीर-चांपा और कोरबा के रहने वाले हैं। एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश मे पुलिस टीम जुटी हुई है। आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा और एक नकली पिस्टल समेत चाकू, डंडा के साथ ही 1 लाख 40 हजार नगदी और 2 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर और बुलोरो वाहन भी बरामद किया गया है।
मामला बलौदाबाजार सिटी कोतवाली का है। बलौदाबाजार जिलामुख्यालय से लगे हुए भाठागांव में बीते दिनों डकैतों ने सुकालू टेंट हाउस मालिक के घर मे घुसकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। सबसे पहले डकैतों ने बंदूक की नोक पर परिवार के लोगो को बंधक बनाया फिर अलमारी की चाबी मांग कर घर मे रखे नगदी और सोने-चांदी के जेवर की लूट करने लगे। उसके अलावा डकैत सबके फ़ोन भी ले लिए और तो और घर मे लगे CCTV कैमरे के DVR को भी काट कर भाग निकले और बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। जैसे-तैसे परिवार का एक सदस्य घर से बाहर निकला और पुलिस को सूचना दी गयी जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। पुलिस ने बताया कि डकैती की घटना को अंजाम देने वाले पीड़ित के टेंट हाउस में ही काम करने वाले लोग ही थे जो अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिये थे।