Chhattisgarh | भ्रष्टाचार के आरोप में जिला सहकारी समिति के 5 कर्मचारी बर्खास्त
1 min readChhattisgarh | 5 employees of District Cooperative Society dismissed on charges of corruption
बिलासपुर। भ्रष्टाचार के आरोप में जिला सहकारी समिति के 5 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है. साथ ही दो का डिमोशन किया गया है. यह कार्रवाई जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के स्टाफ उपसमिति की बैठक के बाद की गई है. बैठक में कलेक्टर, उप आयुक्त सहकारिता और उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं और सहकारी बैंक के सीईओ उपस्थित थे. इन कर्मचारियों पर धान खरीदी में गड़बड़ी, बैंक से फर्जी तरीके से पैसे का आहरण, काम में लापरवाही के मामले दर्ज किए गए थे.
इन कर्मचारियों को किया गया बर्खास्त –
शंशाक शास्त्री, भृत्य प्रधान कार्यालय
करुणेश कुमार चंद्राकर कनिष्ठ, लिपिक, शाखा अकलतरा
प्रवीण कुमार शर्मा, कनिष्ठ लिपिक, शाखा मालखरौदा
विरेन्द्र कुमार आदित्य, संस्था प्रबंधक शाखा मालखरौदा
प्रकाश चंद कुम्भज, लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर (तात्कालिन शाखा करगीरोड)
इन कर्मचारियों का किया गया डिमोशन –
संतोष कुमार सोनी, पर्यवेक्षक तात्कालीन शाखा अकलतरा
माधव सिंह चौहान शाखा प्रबंधक, करगीरोड़