Chhattisgarh | सुडा द्वारा तीन कार्यों के लिए 5.35 करोड़ रुपए मंजूर

Chhattisgarh | 5.35 crore rupees sanctioned by SUDA for three works
रायपुर. 23 अप्रैल 2025। राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के राज्य शहरी विकास अभिकरण (SUDA) ने लोरमी नगर पालिका में तीन कार्यों के लिए पांच करोड़ 35 लाख रुपए से अधिक की राशि मंजूर की है। उप मुख्यमंत्री अरुण साव द्वारा अपने लोरमी प्रवास के दौरान की गई घोषणाओं को पूर्ण करने सुडा द्वारा यह राशि स्वीकृत की गई है। राशि स्वीकृति के संबंध में सुडा द्वारा लोरमी नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को परिपत्र जारी किया गया है।
सुडा द्वारा लोरमी नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक-13 में बाबा घाट के पास मुक्तिधाम के सौंदर्यीकरण के लिए एक करोड़ 83 लाख दो हजार रुपए, नगर पालिका कार्यालय के पास उद्यान निर्माण के लिए एक करोड़ 81 लाख 97 हजार रुपए तथा वार्ड क्रमांक-3 ब्राह्मणपारा में मुक्तिधाम के सौंदर्यीकरण के लिए एक करोड़ 70 लाख दस हजार रुपए मंजूर किए गए हैं।