Chhattisgarh | रायपुर में इनोवा कार से साढ़े 4 करोड़ कैश बरामद, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

Chhattisgarh | 4.5 crore cash recovered from Innova car in Raipur, police arrested the accused
रायपुर, 12 मार्च 2025। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस चेकिंग के दौरान साढ़े 4 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए हैं। यह रकम आमानाका चेक पॉइंट पर रोकी गई इनोवा कार में छुपाकर रखी गई थी। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
गाड़ी में मिला था गुप्त चैंबर
सूत्रों के मुताबिक, कार की तलाशी के दौरान संदिग्ध गतिविधियां नजर आने पर पुलिस ने गहन चेकिंग की। इस दौरान कार में एक गुप्त चैंबर बना मिला, जिसमें 4.5 करोड़ रुपये नकद छुपाकर रखे गए थे। आरोपियों से जब इस रकम को लेकर पूछताछ की गई तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसके बाद पुलिस ने यह मामला इनकम टैक्स विभाग को सौंप दिया है।
नागपुर में गाड़ी बदलने की थी योजना?
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें नागपुर के पास गाड़ी बदलने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्हें इस नकदी की जानकारी नहीं थी। पुलिस को शक है कि यह रकम हवाला या सट्टे के पैसों से जुड़ी हो सकती है।
मुंबई जा रही थी नकदी से भरी कार
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नकदी से भरी यह कार मुंबई की ओर जा रही थी। पुलिस ने इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है और नकदी के स्रोत को लेकर विस्तृत जांच की जा रही है।
सीएसपी अमन झा ने की पुष्टि
इस पूरे मामले की पुष्टि सीएसपी आईपीएस अमन झा ने की है। पुलिस के अनुसार, जब्त नकदी कहां से आई और इसे किस मकसद से ले जाया जा रहा था, इसकी जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।