April 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | 31 NGO व 9 व्यक्तिगत लोगों को सृष्टि की शक्ति सम्मान, समाज और पशु हित में करते है काम

Spread the love

31 NGOs and 9 individual people respect the power of creation, work in the interest of society and animals

रायपुर। छत्तीसगढ़ महिला शक्ति संघ द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सृष्टि की शक्ति सम्मान समारोह में 31 NGO व 9 व्यक्तिगत लोगों का सम्मान किया गया, जो देश हित में समाज हित में जनहित पशु हित में कार्य करते हैं।

वही, छत्तीसगढ़ महिला शक्ति संघ के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में त्रिलोक चंद, विशेष अतिथि के रुप में डॉक्टर नीना सक्सेना, राजेश बरलोटा, पदम जैन, कविता बघेल, लक्ष्य उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ महिला शक्ति संघ के विधिक सलाहकार एडवोकेट स्मिता पांडे, मोनिता साहू विशेष मुख्य कार्यकारिणी अध्यक्ष डॉ. शोभना राणा, रचना सिंह, शुभा मिश्रा, वर्षा शर्मा, रूना शर्मा सभी का मुख्य योगदान रहा हैं।

यह एक सराहनीय कार्यक्रम रहा। सभी ने अपने NGO के काम के बारे में बाताया और सभी ने एक दूसरे एनजीओ के कार्य को प्रोत्साहित किया बढ़ावा दिया। एक दूसरे के साथ आगे बढ़ने की शपथ ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *