March 13, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत

Spread the love

Chhattisgarh | 3 people died in a tragic accident

बेमेतरा। बेमेतरा-कवर्धा मार्ग पर रायपुर विधानसभा के समीप आमा सिवनी से ग्राम मरका (थाना पिपरिया, कबीरधाम) जा रहे एक सफारी वाहन के पलटने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार नाबालिग बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार, वाहन में 11 लोग सवार थे, जो अपने पुराने गांव में होली मनाने जा रहे थे। अचानक सफारी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक समेत अन्य सदस्यों के हाथ-पैर टूट गए, वहीं दो अबोध बच्चे सुरक्षित बच गए।

घायलों को मेकाहारा किया गया रेफर

घायलों को पहले बेमेतरा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर के मेकाहारा अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *