January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | महिला के घर पकड़े गए 3 पटवारी, पत्नी संग मिलकर ग्रामीणों ने जमकर पीटा, देखें Video

1 min read
Spread the love

3 patwaris caught in woman’s house, villagers beat her fiercely together with wife, watch video

जांजगीर-चांपा। लगता है इन दिनों प्रदेश में पटवारियों के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं। एक तरफ तो आए दिन घूस लेते वीडियो वायरल हो रहे हैं लेकिन इस बार मामला उससे भी खराब है।

जांजगीर-चाम्पा जिले से ऐसा वीडियो आया है, जिसमें ग्रामीण और कुछ महिलाएं तीन पटवारियों और एक महिला की पिटाई कर रही हैं। बताया जा रहा है कि तीनो पटवारी एक साथ महिला के साथ अययाशी करने उसके घर गए थे। तभी एक पटवारी की पत्नी को इस बात की भनक लग गई, बस फिर क्या। पटवारी की पत्नी अपने, बेटे और बहन को साथ लेकर महिला के घर की ओर निकल पड़ी। महिला ने अपने हाथ में बेलन उठाया था। वहीं पटवारी की साली साहिबा ने हाथ में डंउा ले लिया। तीनों जब वहां पहुंचे तो शोर शराबा सुनकर कुछ ग्रामीण भी एकत्र हो गए। फिर ग्रामीणों के साथ मिलकर सभी ने डंडे बरसायें।

मिली जानकारी के अनुसार, वीडियो जांजगीर जिले के लछनपुर गांव का है। इस वीडियो में नैला के पटवारी बुद्धेश्वर देवांगन, अमोदा, धुरकोट के पटवारी बालमुकुंद राठौर और केरा पटवारी संतोष दास मानिकपुरी दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि तीनों 01 जून की रात महिला के घर रंगरेलियां मनाने के लिए गए थे। तभी केरा के पटवारी संतोष दास की पत्नी को कहीं से पता चल गया और वह महिला के घर पहुंच गई। महिला के बेटे और बहन के साथ वहां पहुंचते ही हंगामा शुरू हो गया। शोरगुल सुनकर आसपास के ग्रामीण भी एकत्र हो गए। इस पर पटवारी की पत्नी ने उन्हें सारी बात बताई। इसके बाद तो ग्रामीण भी भड़क गए। पटवारियों से सवाल-जवाब किया जाने लगा तो वे इधर-उधर ताकने लगे। इसके बाद ग्रामीणों ने लात-घूंसों से उनकी पिटाई कर दी। इस बीच पटवारी की साली भी डंडा लेकर पहुंच गई और महिला को पीटा। तीनों पटवारियों को महिला के घर से ग्रामीण बाहर खींचकर ले गए।

काफी देर तक हंगामा और मान-मनौव्वल चलता रहा। बताया जा रहा है कि इसके बाद लेनदेन से किसी तरह मामला निपटा। यह भी बताया जा रहा है कि पटवारी कई दिनों से उस महिला के घर आ रहे थे। फिलहाल इस पूरे हंगामे का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *