March 10, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | 3 मानव कंकाल की हुई पहचान, थाना प्रभारी लाइन अटैच

Spread the love

Chhattisgarh | 3 human skeletons identified, station incharge line attached

रायपुर। बलरामपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां दहेजवार में तीन मानव कंकाल मिले हैं। मृतकों की शिनाख्त कपड़ों के आधार पर कुसमी थाना क्षेत्र से लापता कौशल्या ठाकुर, मुस्कान और मिंटू के रूप में हुई है।

मृतकों के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था, जिसके बाद कुसमी थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल को लाइन अटैच कर दिया गया है। पुलिस अब इस ट्रिपल मर्डर मिस्ट्री के राज का खुलासा करने के करीब पहुंच चुकी है।

पुलिस ने एक संदेही को हिरासत में लिया है और उसकी निशानदेही पर तीन मानव कंकाल मिले हैं। सूत्रों का कहना है कि यह पूरा घटनाक्रम प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है। पुलिस मामले में जांच के साथ ही मानव कंकालों का डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *