January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | चबूतरा पर सो रहे व्यक्ति पर पेट्रोल छिड़क कर जलाने वाले 3 गिरफ्तार

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | 3 arrested for spraying petrol on a person sleeping on a platform and burning him

रायपुर। राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती इलाके में चबूतरा पर सो रहे व्यक्ति पर पेट्रोल छिड़क कर उसे जिंदा जलाने का प्रयास करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस घटना को तीन लोगों ने अंजाम दिया था, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है। बताया गया है कि चबूतरे पर सोने के विवाद पर आरोपियों का घायल व्यक्ति के साथ विवाद हुआ था। इस विवाद पर तीनों उसे सबक सिखाने के लिए उसका पैर जलाना चाहते थे, लेकिन गलती से वह करीब 75 प्रतिशत जल गया।

पुलिस ने कंट्रोल रूम में इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हेमलाल देवांगन घुमंतू है। रात में वह बूढ़ेश्वर चौक के चबूतरे पर सोता है। सोमवार रात को भी वह कंबल ओढ़कर सोया हुआ था। इसी दौरान तीन लड़के वहां पहुंचे और उसके कंबल में पेट्रोल छिड़कने के बाद आग लगाकर वहां से फरार हो गए। इस घटना में हेमलाल करीब 75 प्रतिशत जल गया है, जिसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

इधर घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए इस घटना में संलिप्त तीन आरोपी अंशुल सोनी उर्फ आशीष 29 वर्ष निवासी सत्यनारायण मंदिर के पास ब्राम्हणपारा, अंकित अवधिया 25 वर्ष निवासी अवधियापारा एवं भूपेंद्र सोनी 29 वर्ष निवासी लिली चौक पुरानीबस्ती को गिरफ्तार किया है।

दो दिन पहले हुआ था विवाद

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि घटना से दो दिन पूर्व चबूतरे पर सोने की बात पर हेमलाल से विवाद किया था। यह विवाद बूढ़ेश्वर चौक के पास छोटू उर्फ गणेश पंसारी के पान ठेले के पास हुआ था। इस विवाद के दौरान हेमलाल को आरोपियों ने धमकी दी थी कि अगर वह चबूतरे पर सोएगा, तो उसे जिंदा जला देंगे। आरोपियों की धमकी की परवाह न करते हुए हेमलाल उसी चबूतरे पर फिर सोने लगा था। इसी वजह से आरोपियों ने उसे सबक सिखाने के लिए पेट्रोल छिड़कर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया।

घटना में प्रयुक्त वाहन लाइटर एवं हथियार जब्त

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन, लाइटर के साथ हथियार जब्त किया है। पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के विरुद्ध धारा 109(1), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *